
गुलाबी रंग के सूट में प्रेग्नेंट Alia Bhatt ने किया 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन, बेबी के लिये लिखा खास मैसेज, हुईं ट्रोल
AajTak
'ब्रह्मास्त्र' प्रमोशन के दौरान करण जौहर और रणबीर कपूर ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि आलिया भट्ट को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. नोटिस करने वाली बात है कि इवेंट के लिये आलिया ने जो सूट पहना था, उस पर 'बेबी ऑन बोर्ड' लिखा हुआ था. इसलिये कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
Alia Bhatt Brashmastra Promotion: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट जोर-शोर से फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस बीच 'ब्रह्मास्त्र' की टीम फिल्म का प्रमोशन करने के सिलसिले में हैदराबाद पहुंची.
अब तक आलिया भट्ट ने अपनी बहुत सी फिल्मों का प्रमोशन किया है. पर 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन उनके फैंस के लिये बेहद खास रहा. हैदराबाद में आलिया एक खास आउटफिट में पहुंची थीं, जिसे देख कर कुछ का दिल खुशी से गदगद हुआ. तो वहीं कई लोग आलिया को ट्रोल भी कर रहे हैं.
गुलाबी रंग के सूट में आलिया सबसे पहली बात आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी में जिस तरह प्रमोशन में एक्टिव दिख रही हैं, वो बेहद काबिल-ए-तारीफ है. अब आते हैं असली मुद्दे पर, 'ब्रह्मास्त्र' प्रमोशन के लिये आलिया ने गुलाबी रंग का शरारा पहना था. गुलाबी रंग के देसी आउटफिट में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं रणबीर कपूर उन्हें प्रोटेक्ट करते हुए देखे गये.
इवेंट में करण जौहर और रणबीर कपूर ने पूरा ख्याल रखा कि आलिया भट्ट को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. इस बीच नोटिस करने वाली बात ये रही कि इवेंट के लिये आलिया ने जो सूट पहना था, उस पर उन्होंने 'बेबी ऑन बोर्ड' (Baby On Board) लिखवाया हुआ था. वीडियो में आलिया 'बेबी ऑन बोर्ड' टैगलाइन को जमकर फ्लॉन्ट करती दिखीं.
नाराज हैं फैंस आलिया भट्ट का ये अंदाज कई लोगों को पसंद आ रहा है. वहीं कई लोग इस पर नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो देख कर फैंस आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री पर भी सवाल उठा रहे हैं. 'ब्रह्मास्त्र' प्रमोशन वीडियो सामने आने के बाद बहुत सारे लोग फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं. खैर, दुनिया की बातों से आलिया भट्ट को क्या ही फर्क पड़ता है. वो पहले ही कह चुकी हैं कि अगर आप मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरी फिल्म मत देखो.
हैदराबाद में हुए इवेंट में नागार्जुन ने आलिया और उनके आने वाले बेबी को ढेर सारा आर्शीवाद भी दिया. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा नागार्जुन भी अहम रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी 'ब्रह्मास्त्र' का हिस्सा हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.