
गुड न्यूज! डेंगू से रिकवर हुए Salman Khan, बिग बॉस में होगी वापसी, होस्ट करेंगे वीकेंड का वार, कटरीना कैफ संग दिखेंगे
AajTak
सलमान खान की तबीयत में सुधार है. उन्हें थोड़ी कमजोरी जरूर है. मगर वे तेजी से डेंगू से रिकवर हो रहे हैं. बिग बॉस से जुड़े सूत्र के मुताबिक, सलमान गुरुवार को वीकंड का वार की शूटिंग करेंगे. शो में गेस्ट बनकर आएगी फिल्म फोन भूत की टीम. इसके लीड सितारे कटरीना, इशान और सिद्धांत बिग बॉस की शोभा बढ़ाएंगे.
बिग बॉस में बीते वीकेंड का वार के दिन फैंस को दो झटके लगे थे. पहला तो ये कि उनके फेवरेट सलमान खान को डेंगू होने की जानकारी मिली. दूसरा ये कि तबीयत खराब होने की वजह से सलमान खान ने वीकेंड का वार होस्ट नहीं किया था. सलमान की जगह करण जौहर ने शो होस्ट किया और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी. इस बीच गुडन्यूज ये है कि फैंस को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आने वाला वीकेंड का वार सलमान खान ही होस्ट करेंगे.
वीकेंड का वार होस्ट करेंगे सलमान
सलमान खान की तबीयत में सुधार है. उन्हें थोड़ी कमजोरी जरूर है. मगर वे तेजी से डेंगू से रिकवर हो रहे हैं. तभी उन्होंने अपने जीजा आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी भी अटेंड की थी. सलमान खान की तबीयत में सुधार देख फैंस काफी खुश हैं. शो से जुड़े सूत्र के मुताबिक, सलमान गुरुवार को वीकेंड का वार की शूटिंग करेंगे. प्रोग्रामिंग टीम को जानकारी मिली है कि सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस के शुक्रवार और शनिवार एपिसोड की शूटिंग गुरुवार दोपहर शुरू करेंगे. शो में गेस्ट बनकर आएगी फिल्म फोन भूत की टीम.
बिग बॉस में आएगी फोन भूत की टीम
इसके लीड सितारे कटरीना कैफ, इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी बिग बॉस की शोभा बढ़ाएंगे. कटरीना कैफ की विक्की कौशल संग शादी के बाद ये पहला मौका होगा जब एक्ट्रेस सलमान संग स्क्रीन पर नजर आएंगी. दोनों की फिल्म टाइगर 3 बहुत जल्द रिलीज होगी. तो बिग बॉस लवर्स तैयार हो जाइए सलमान खान को वीकेंड का वार में देखने के लिए. क्योंकि सभी ने बिग बॉस के मंच पर सलमान खान को काफी मिस किया है. सलमान पिछले कई सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. फैंस के लिए बिग बॉस का मतलब सलमान खान है.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई मूवीज पाइपलाइन में हैं. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बहुत जल्द रिलीज होगी. इसके बाद उनकी टाइगर 3 आएगी. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट होंगी कटरीना कैफ. विलेन बने हैं इमरान हाशमी. मालूम हो, टाइगर सुपरहिट फ्रेंचाइजी है. उम्मीद है इसका तीसरा पार्ट भी सक्सेसफुल होगा. सलमान खान की मूवीज को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी उतावले हैं. फैंस का ये इंतजार भाईजान जल्द ही खत्म करने वाले हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.