गुजरात: मंदिर में लाउडस्पीकर बजाया तो पड़ोसियों ने किया हमला, पीट-पीटकर एक को मार डाला
AajTak
मेहसाणा के मुंदरडा गांव में मंदिर में दीया जलाने के बाद एक शख्स लाउडस्पीकर पर भक्ति गाने चलाने लगा. लाउडस्पीकर बजाने को लेकर उस शख्स के पड़ोसियों ने पहले वाद-विवाद किया जो थोड़ी देर में हिंसा में बदल गया. शख्स के पड़ोसियों के हमले में दो लोग घायल हो गए. इनमें से एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मेहसाणा जिले में मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने के बाद हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला मुंदरडा गांव के ठाककोर वास का है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को मुंदरडा निवासी 46 साल के अजीतजी ठाकोर अपने छोटे भाई जसवंतजी ठाकोर के साथ घर के कंपाउंड में बने मंदिर में दीया जला रहे थे. पूजा के बाद उन्होंने लाउडस्पीकर पर माता के भजन चला दिए. थोड़ी देर बाद पड़ोस में रहने वाला सदाजी ठाकोर वहां पहुंचा और अजीतजी को कहा कि तुम लाउडस्पीकर क्यों बजा रहे हो?
आरोपियों ने लकड़ी और लोहे के रॉड से की पिटाई
अजीतजी ने कहा कि शाम का समय है, दीया-बत्ती जलाने के बाद मंदिर में लाउडस्पीकर तो बजेगा. इसके बाद सदाजी ठाकोर वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद छह लोगों के साथ अजीतजी के घर पहुंचा. फिर सभी ने मिलकर अजीतजी और जसवंतजी की पिटाई कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. आरोपियों ने दोनों भाइयों की लकड़ी और लोहे की रॉड से बुरी तरह पिटाई की. इस हमले में जसवंतजी और अजीतजी बुरी तरह घायल हो गए.
मृतक की मां ने पुलिस को दी थी घटना की सूचना
इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद अजीतजी और जसवंतजी की मां हनसा बेन ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें मेहसाणा सेअहमदाबाद सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जसवंतजी ठाकोर को मृत घोषित कर दिया.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'