
गानों में 'भद्दे लीरिक्स' रखने पर बोले हनी सिंह- फिर बेटी की शादी में परफॉर्म करने क्यों बुलाते हैं लोग?
AajTak
हनी सिंह के गानों में लिरिक्स को लेकर उनकी काफी आलोचना होती रही है. उनपर कई बार आरोप लगा है कि उनके गानों में 'मिसोजिनी' होती है. अब हनी ने इस बात पर जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने कभी इरादतन ऐसा नहीं किया. हनी ने कहा कि इतना विवादित होने के बावजूद लोग उन्हें शादियों में क्यों बुलाते हैं!
सिंगर-रैपर हनी सिंह अपनी नई एल्बम 'हनी सिंह 3.0' के साथ जनता के बीच आ रहे हैं. इस एल्बम का गाना 'नागिन' शनिवार को ही रिलीज हुआ है. बॉलीवुड से दूर रहने के बाद हनी ने पिछले साल आई 'भूल भुलैया 2' के गाने से फिर वापसी की. इस साल अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' में भी उनका एक गाना था.
हनी के गानों में लिरिक्स को लेकर उनकी काफी आलोचना होती रही है. उनपर कई बार इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि उनके गाने 'मिसोजिनी' को प्रमोट करते हैं. नई एल्बम के साथ जनता को एंटरटेन करने आ रहे हनी सिंह से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इरादतन कभी ऐसा नहीं किया.
गानों में 'मिसोजिनी' पर बोले हनी सिंह पिंकविला से बात करते हुए हनी ने अपने गानों के 'भद्दे लिरिक्स' को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'पहले भी मैंने, इरादतन ऐसा कुछ नहीं लिखा. अगर ऐसा था, तो लोग सुनते क्यों हैं? अगर मेरे गानों में मिसोजिनी होती है, तो कोई मुझे अपनी बेटी की शादी में परफॉर्म करने क्यों बुलाएगा. मैंने पिछले 15 साल में कितनी सारी शादियों में परफॉर्म किया है. मैंने बहुत परफॉर्म किया है. आंटियां स्टेज पर ऊपर आती हैं और मेरे साथ 'आंटी पुलिस बुला लेगी' लिरिक्स पर डांस करती हैं. ऐसा नहीं है.'
'अब लोग ज्यादा सेंसिटिव हो रहे हैं' हनी ने अपनी बात रखते हुए 'करण अर्जुन' के गाने 'मुझको राणा जी माफ करना' का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस समय लोगों को इस गाने से कोई ऐतराज नहीं था. हनी ने कहा, 'लोग ज्यादा सेंसिटिव हो गए हैं, जितना ज्यादा वो पढ़ रहे हैं. वो ज्यादा सेंसिटिव होते जा रहे हैं. वो इसे गलत समझ रहे हैं. पहले लोग ज्यादा इंटेलेक्चुअल थे, इंटेलेक्चुअल होने और पढ़े-लिखे होने में एक फर्क होता है.'
हनी सिंह 2015 के बाद से अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ की वजह से ब्रेक पर चले गए थे. लेकिन धीरे-धीरे वो म्यूजिक की तरफ वापस लौटे हैं. उनकी लाइफ पर एक नेटफ्लिक्स डाक्यूमेंट्री भी बन रही है. इस बीच 'इंटरनेशनल विलेजर' और 'देसी कलाकार' के बाद हनी का तीसरे एल्बम 'हनी सिंह 3.0' रिलीज के लिए तैयार है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.