गानों में 'भद्दे लीरिक्स' रखने पर बोले हनी सिंह- फिर बेटी की शादी में परफॉर्म करने क्यों बुलाते हैं लोग?
AajTak
हनी सिंह के गानों में लिरिक्स को लेकर उनकी काफी आलोचना होती रही है. उनपर कई बार आरोप लगा है कि उनके गानों में 'मिसोजिनी' होती है. अब हनी ने इस बात पर जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने कभी इरादतन ऐसा नहीं किया. हनी ने कहा कि इतना विवादित होने के बावजूद लोग उन्हें शादियों में क्यों बुलाते हैं!
सिंगर-रैपर हनी सिंह अपनी नई एल्बम 'हनी सिंह 3.0' के साथ जनता के बीच आ रहे हैं. इस एल्बम का गाना 'नागिन' शनिवार को ही रिलीज हुआ है. बॉलीवुड से दूर रहने के बाद हनी ने पिछले साल आई 'भूल भुलैया 2' के गाने से फिर वापसी की. इस साल अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' में भी उनका एक गाना था.
हनी के गानों में लिरिक्स को लेकर उनकी काफी आलोचना होती रही है. उनपर कई बार इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि उनके गाने 'मिसोजिनी' को प्रमोट करते हैं. नई एल्बम के साथ जनता को एंटरटेन करने आ रहे हनी सिंह से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इरादतन कभी ऐसा नहीं किया.
गानों में 'मिसोजिनी' पर बोले हनी सिंह पिंकविला से बात करते हुए हनी ने अपने गानों के 'भद्दे लिरिक्स' को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'पहले भी मैंने, इरादतन ऐसा कुछ नहीं लिखा. अगर ऐसा था, तो लोग सुनते क्यों हैं? अगर मेरे गानों में मिसोजिनी होती है, तो कोई मुझे अपनी बेटी की शादी में परफॉर्म करने क्यों बुलाएगा. मैंने पिछले 15 साल में कितनी सारी शादियों में परफॉर्म किया है. मैंने बहुत परफॉर्म किया है. आंटियां स्टेज पर ऊपर आती हैं और मेरे साथ 'आंटी पुलिस बुला लेगी' लिरिक्स पर डांस करती हैं. ऐसा नहीं है.'
'अब लोग ज्यादा सेंसिटिव हो रहे हैं' हनी ने अपनी बात रखते हुए 'करण अर्जुन' के गाने 'मुझको राणा जी माफ करना' का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस समय लोगों को इस गाने से कोई ऐतराज नहीं था. हनी ने कहा, 'लोग ज्यादा सेंसिटिव हो गए हैं, जितना ज्यादा वो पढ़ रहे हैं. वो ज्यादा सेंसिटिव होते जा रहे हैं. वो इसे गलत समझ रहे हैं. पहले लोग ज्यादा इंटेलेक्चुअल थे, इंटेलेक्चुअल होने और पढ़े-लिखे होने में एक फर्क होता है.'
हनी सिंह 2015 के बाद से अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ की वजह से ब्रेक पर चले गए थे. लेकिन धीरे-धीरे वो म्यूजिक की तरफ वापस लौटे हैं. उनकी लाइफ पर एक नेटफ्लिक्स डाक्यूमेंट्री भी बन रही है. इस बीच 'इंटरनेशनल विलेजर' और 'देसी कलाकार' के बाद हनी का तीसरे एल्बम 'हनी सिंह 3.0' रिलीज के लिए तैयार है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.