
गाड़ी से उतरते वक्त मास्क पहनना भूल गईं Rashmika Mandanna, और फिर..
Zee News
दोनों ही फिल्मों की शूटिंग अभी जारी है और इसी सिलसिले में रश्मिका फिलहाल मुंबई में मौजूद हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया.
नई दिल्ली: तमिल, तेलुगू और कन्नड़ सिनेमा की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म गुड बाय (Goodbye) और मिशन मजनू (Mission Majnu) में काम करती नजर आएंगी. दोनों ही फिल्मों की शूटिंग अभी जारी है और इसी सिलसिले में रश्मिका फिलहाल मुंबई में मौजूद हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया. भूल गईं मास्क पहनना रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जब अपनी गाड़ी से बाहर उतरीं तो वह मास्क पहनना भूल गईं. पापाराजी उनकी तस्वीरें लेने के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन जब उन्हें ध्यान आया कि वह अपना मास्क भूल गई हैं तो उनका बहुत क्यूट रिएक्शन देखने को मिला. हालांकि क्योंकि कैमरा ऑन थे तो रश्मिका का रिएक्शन कैमरा में रिकॉर्ड हो गया जो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.More Related News