गाजियाबादः ऐसे खुला जली हुई लाश का राज, हकीकत जानकर पुलिस भी हैरान
AajTak
गाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर के पास 20 नंवबर की सुबह 7.35 बजे एक शख्स की लाश मिली. ये लाश बुरी तरह से जली हुई थी. खास कर लाश का चेहरा इतनी बुरी तरह तरह जला हुआ था कि उसे देख कर मरने वाले की पहचान कर पाना भी मुमकिन नहीं था.
उसने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि खुद का कत्ल का किया था. कत्ल का ये ऐसा मामला है, जिसे जानकर पुलिसवाले भी चकरा कर रह गए थे. कत्ल का तरीका और कत्ल की वजह जब आप जानेंगे तो आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.