'गाजा में इजरायली हमले से एक और बंधक की मौत', हमास ने वीडियो में किया दावा
AajTak
हमास ने कहा कि ब्रिटिश नागरिक पोपवेल को एक महिला के साथ हिरासत में लिया गया था. लेकिन जिस जगह उन्हें रखा गया था, उसे एक इजरायली मिसाइल ने निशाना बनाया था. हालांकि इसको लेकर अभी तक इजरायली सेना ने कोई बयान नहीं दिया है.
इजरायल और फ़ीलिस्तीन के बीच महीनों से चल रही जंग अब भी जारी है. इस बीच फीलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास ने शनिवार को कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए लोगों में से एक और की मौत हो गई है. हमास ने एक वीडियो जारी कर कहा कि दक्षिणी इजरायली समुदाय किबुत्ज़ निरिम से बंधक बनाए गए नदाव पोपवेल की गाजा में इजरायली हमले में घायल होने के बाद मौत हो गई.
हालांकि इसको लेकर इजरायली सेना की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले हमास द्वारा रिहा किए गए बंधकों के पिछले वीडियो को इजरायली सेना ने मनोवैज्ञानिक आतंक बताया गया था. सेना ने हमास के पिछले कुछ आरोपों का भी खंडन किया है कि बंधकों की मौत इजरायली गोलीबारी में हुई है.
इससे पहले शनिवार को हमास ने एक सफेद दीवार के सामने 51 वर्षीय बंदी का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसकी दाहिनी आंख पर चोट के निशान थे और वह अपना नाम बोल रहा था. कुछ घंटों बाद, दूसरे वीडियो में यह कहा गया कि एक महीने पहले इजरायली हवाई हमले में लगे घावों के कारण पॉपलवेल की मृत्यु हो गई.
हमास ने कहा कि ब्रिटिश नागरिक पोपवेल को एक महिला के साथ हिरासत में लिया गया था. लेकिन जिस जगह उन्हें रखा गया था, उसे एक इजरायली मिसाइल ने निशाना बनाया था.
हमास सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक बयान में कहा, "गाजा में दुश्मन द्वारा अस्पतालों को तबाह करने के कारण उसे सही इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई."
इज़रायली आंकड़ों के मुताबिक, 7 अक्टूबर को अगवा किए गए 252 लोगों में से 128 लोग गाजा में ही हैं. उनमें से कम से कम 36 को इजरायली फोरेंसिक समिति ने मृत घोषित कर दिया है.
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.