
गले लगाकर स्टूडेंट्स को क्लास में दी एंट्री, महिला टीचर का Video Viral
AajTak
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्लास में जाने से पहले स्टूडेंट्स लाइन में लगे हुए हैं. अंदर जाने से पहले एक-एक कर टीचर उन्हें गले लगाती है.
सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्लास में आने से पहले बच्चों का अनोखे अंदाज में स्वागत कर रही है. वह एक-एक कर स्टूडेंट्स को गले लगाती और फिर उन्हें अंदर क्लास में भेजती हैं.
ट्विटर पर इस क्लिप को एल्विन फू नाम के यूजर ने पोस्ट किया था. बाद में इसे तमाम यूजर्स ने रिट्वीट किया और देखते ही देखते क्लिप वायरल हो गई. अमेरिकी एक्टर जेम्स वुड ने भी इस क्लिप को शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सबसे प्यारी चीज की कल्पना की जा सकती है. क्या महान टीचर है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्लास में जाने से पहले बच्चे लाइन में लगे हुए हैं. अंदर जाने से पहले एक-एक कर टीचर बच्चों को गले लगाती है. वीडियो को अलग अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
Just the cutest thing imaginable. What a great teacher. pic.twitter.com/IDb745wyF0
ट्विटर यूजर्स ने महिला टीचर के इस काम को खूब सराहा है. एक यूजर ने लिखा- बहुत प्यारा वीडियो, तो दूसरे ने कहा- यह लोगों के लिए अच्छा उदाहरण हो सकता है. बच्चों के जीवन में टीचर की बहुत अहम भूमिका होती है.
दिल्ली के स्कूल का वीडियो हुआ था वायरल

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!