![गलत अकाउंट में चला गया है पैसा, इस तरीके से पा सकते हैं वापस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/07/20/1229921-wrong-transaction-zee-hindustan.jpg)
गलत अकाउंट में चला गया है पैसा, इस तरीके से पा सकते हैं वापस
Zee News
अगर आपने किसी गलत अकाउंट में पैसा भेज दिया है तो, सबसे पहले आपको प्राप्तकर्ता के अकाउंट की जानकारी निकालनी होगी. इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा. आप कुछ प्रक्रियाओं का पालन करके पैसा वापस भी पा सकते हैं.
नई दिल्ली. स्मार्टफोन का दौर आने के बाद कई सारे काम ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से ही होने लग गए हैं. सबसे ज्यादा बैंकिंग संबंधित और पैसों के लोन देन के मामले में हम तेजी से मोबाइल के ऊपर ही निर्भर होते जा रहे हैं.
मौजूदा दौर में लेन देन, बिल पेमेंट, रिचार्ज जैसे अधिकतर काम हम लोग ऑनलाइन तरीके से ही करते हैं. लेकिन कई बार ऐसी समस्या आती है जब हम गलती से पैसा किसी गलत या दूसरे अकाउंट में डाल देते हैं, जिस वजह से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
More Related News