खौफनाक! यहां जल्द 1 लाख से ज्यादा मासूम जानवरों को दे दी जाएगी दर्दनाक मौत
Zee News
Pigs Killing In United Kingdom: इसी हफ्ते एक हजार पांच सौ मासूम जानवरों को मार दिया जाएगा. इन जानवरों को गोली मारी जा सकती है. सरकार के रवैये से किसान नाराज हैं.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में जल्द 1 लाख 20 हजार सूअर (Pig) मार दिए जाएंगे. नेशनल फार्मर्स यूनियन (NFU) की तरफ से कहा गया है कि इन सभी सूअरों को या तो गोली मार (Animals Killing) दी जाएगी या फिर इन्हें जहरीला इंजेक्शन लगा दिया जाएगा.
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में कसाइयों (Butchers) और बूचड़खानों में काम करने वाले मजदूरों की कमी हो गई है. इसके अलावा प्रोसेसिंग प्लांट्स ने भी इन सूअरों को लेने से मना कर दिया है. जिसकी वजह से सूअरों की संख्या अचानक बढ़ गई है.
More Related News