खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना "होलिया में हिली" हुआ रिलीज, इतने लाख लोगों ने देखा यह SONG
Zee News
खेसारी लाल यादव का होली भोजपुरी सॉन्ग 2021 धमाल मचा रहा है. उनका नया होली सॉन्ग ' होलिया में हिली' खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: खेसारी लाल यादव का होली भोजपुरी सॉन्ग 2021 धमाल मचा रहा है. उनका नया होली सॉन्ग ' होलिया में हिली' खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. YouTube पर अभी तक इस गाने को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 'होलिया में हिली' सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने की लिरिक्स को विजय चौहान ने लिखा है. म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. वीडियो डायरेक्शन का काम आशीष सत्यार्थी ने किया है. डायरेक्शन ऑफ फोटोग्राफी संतोष यादव ने किया है.More Related News