
खेसारी और निरहुआ के सुपरहिट गाने लिखने वाले Shyam Dehati का निधन, उम्र थी सिर्फ 33 साल
Zee News
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार श्याम देहाती का निधन, भोजपुरी सिनेमा के इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) व एकल गीतों के चर्चित गीतकार श्याम देहाती (Shyam dehati) का निधन हो गया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद से उनका गोरखपुर में इलाज चल रहा था. उनकी उम्र महज 33 साल थी. गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि श्याम देहाती (Shyam dehati dies) के लिखे गीत उनके हमेशा हमारे बीच होने का एहसास दिलाते रहेंगे. साल 2007 में फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से बतौर गीतकार भोजपुरी फिल्म जगत में डेब्यू करने वाले श्याम देहाती (Shyam dehati) के पास इस फिल्म के हिट होने के बाद काम का अंबार लग गया था. दर्जनों फिल्मों में गीत लिखने के बाद उन्होंने फिल्मों में संगीत देने का भी काम किया और तीन साल पहले वह फिल्म 'रानी दिलबर जानी' से हीरो भी बन गए थे.More Related News