
खेसारीलाल और पाखी के 'Bangliniya' ने तोड़े रिकॉर्ड, 4 दिन में पहुंचा 12 मिलियन पार
Zee News
खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) के चाहने वालों ने सुन ली और गाना अब 12 मिलियन के पार पहुंच गया है.
नई दिल्ली: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) का गाना 'बंगलनिया' का जलवा आज पांचवें दिन भी खूब देखने को मिल रहा है. इस गाने ने आज 12 मिलियन के आंकड़ें को भी पार कर लिया है. इस गाने को अब तक 12,137,663 व्यूज मिल चुके हैं. चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर गाना 'बंगलनिया' (Bangliniya) आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था, जिसका जलवा भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सर चढ़कर बोल रहा है. गाने को मिली इस सफलता पर 6 साल बाद भोजपुरी की ओर लौंटी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने कहा था कि ऑडियंस उनके इस गाने को जल्दी–जल्दी 10 मिलियन वाला गाना बना दें. उनकी यह बात खेसारीलाल यादव और पाखी हेगड़े के चाहने वालों ने सुन ली और गाना अब 12 मिलियन के पार पहुंच गया है. गाना 'बंगलनिया' से वैसे भी खेसारीलाल यादव और पाखी हेगड़े को बहुत उम्मीदें थीं. क्योंकि दोनों साथ में पहली बार काम कर रहे थे.More Related News