
खुशी से फूले नहीं समा रहे Bollywood स्टार! Indian Hockey टीम की जीत पर दे रहे ऐसे रिएक्शंस
Zee News
भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ऐतिहासिक खेल खेलते हुए जर्मनी को 5-4 से हरा दिया है. ऐसे में अब अब उत्साहित बॉलीवुड सेलेब्स भारत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने 41 साल बाद ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. भारत ने गुरुवार को ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. 1980 के बाद भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक मेडल जीता है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी फूले नहीं समा रहे हैं. एक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट बी-टाउन स्टार्स की ओर से किए जा रहे हैं. अक्षय कुमार ने सबसे पहले खुशी जाहिर की है. Congratulations Team India on rewriting history! An Olympic medal after 41 years! What a match, what a comeback! Wow!! Indian Men’s Hockey Team Congratulations. Resilience and skill at its peak. What an exciting match. अक्षय कुमार ने जाहिर की खुशी — Akshay Kumar (@akshaykumar) — Shah Rukh Khan (@iamsrk)More Related News