![खुद से ही खफा हुए Ram Gopal Verma, मां को विश किया 'अनहैपी मदर्स डे'; बताई बड़ी वजह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821852-ram-gopal-verma.jpg)
खुद से ही खफा हुए Ram Gopal Verma, मां को विश किया 'अनहैपी मदर्स डे'; बताई बड़ी वजह
Zee News
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने मदर्स डे पर अजीब ट्वीट किया है. इस बार उनका मदर्स डे का पोस्ट चर्चा में हैं. लोग लगातार डायरेक्टर से इस पर सवाल कर रहे हैं.
नई दिल्ली: राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) अपने ट्वीट्स और बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वे अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में कई बार कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं, जो लोगों को कभी पसंद आती हैं तो कभी नापसंद. इस बार उनका मदर्स डे का पोस्ट चर्चा में हैं. उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो लोगों के मन में सवाल पैदा कर रहा है. लोगों को अटपटा लग रहा है और लोग राम गोपाल वर्मा से कई सवाल पूछ रहे हैं. All mothers keep giving births, but I want to wish only those mothers who gave birth to quality products, but definitely not to my mother who gave birth to a good for nothing bum like me ..Hey mom, I wish u a very UNHAPPY MOTHER’S DAY because I never gave u a days happiness ! इस मौके पर पूरी दुनिया ने अपनी मां को विश किया. वहीं राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) का इस पर अलग ही विचार है. उन्होंने ट्विटर पर सिर्फ उन मांओं को विश किया, जिन्होंने 'क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स' को जन्म दिया. अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने अपनी मां को ही शामिल नहीं किया। — Ram Gopal Varma (@RGVzoomin)More Related News