![खुद की पब्लिसिटी के लिए बेटी का इस्तेमाल...ये क्या डबल स्टैंडर्ड है? पति की बेवफाई पर भड़का Charu Asopa का गुस्सा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/charu_asopa_rajeev_sen-sixteen_nine.jpg)
खुद की पब्लिसिटी के लिए बेटी का इस्तेमाल...ये क्या डबल स्टैंडर्ड है? पति की बेवफाई पर भड़का Charu Asopa का गुस्सा
AajTak
चारू ने कहा कि राजीव बेटी जियाना के पहले जन्मदिन के सेलिब्रेशन के वक्त भी ना तो इमोशनली और ना ही फाइनेंशियली मौजूद थे. चारू के मुताबिक राजीव ने उन्हें धोखा दिया है. ऐसे कई किस्से हुए जिससे चारू को लगा कि राजीव उन्हें चीट कर रहे हैं. चारू असोपा ने कहा कि वो कोई राई का पहाड़ नहीं बना रही हैं.
सुष्मिता सेन के भाई और भाभी का रिश्ता फिर से बिगड़ गया है. इस बार इस रिश्ते में ऐसी दरार आई है कि शायद अब चारू असोपा और राजीव सेन का साथ रहना नामुमकिन सा है. हाल ही में खबर आई थी कि चारू राजीव का घर छोड़कर चली गई हैं. इसके बाद उन्होंने राजीव पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए. जिसके बाद राजीव ने भी उन्हें वीडियो जारी कर उन्हें झूठा बताया. इस पूरे आरोप-प्रत्यारोप के दौर पर चारू मे पिंकविला से एक्सक्लुसिव बात की.
चारू ने कहा कि राजीव बेटी जियाना के पहले जन्मदिन के सेलिब्रेशन के वक्त भी ना तो इमोशनली और ना ही फाइनेंशियली मौजूद थे. चारू के मुताबिक राजीव ने उन्हें धोखा दिया है. ऐसे कई किस्से हुए जिससे चारू को लगा कि राजीव उन्हें चीट कर रहे हैं.
क्यों चारू को राजीव पर हुआ शक चारू ने कहा- मेरी प्रेग्नेंसी के पहले कुछ महीनों में मैं बिकानेर में थी. मेरे पीछे राजीव घर के कैमरे को ऑफ कर दिया करते थे. या मैं कभी भी घर से बाहर होती थी तो राजीव कैमरा बंद कर देते थे. जब भी मैंने उनसे इस बात की वजह जाननी चाही तो वो टाल देते थे. राजीव कहते थे कि तुम्हें क्या बिग बॉस की तरह घर पर नजर रखनी है. ये छोटी-छोटी बातें थी, इसलिए मैं नजर अंदाज कर देती थी. लेकिन वो जिम के नाम पर भी सारा दिन बाहर ही बिताते थे.
मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान राजीव नहीं थे साथ चारू ने कहा कि राजीव पर साथ ना देने का भी आरोप लगाया. चारू ने कहा जब मैं आठ महीने की प्रेग्नेंट थी, एक बार भी उन्होंने नही पूछा मुझे कैसा फील हो रहा है. इसके बजाए वो मुझे जिम की कहानियां सुनाते थे. वो बताते थे कि कैसे उन्हें जिम में रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ मिले. कभी मुझसे नहीं पूछा मेरा दिन कैसा रहा. जब एक औरत प्रेग्नेंट होती है, वो हजारों चीजों से गुजर रही होती हैं, लेकिन राजीव ने कभी उन बातों को जानने की कोशिश नहीं की. मैं कहती नहीं थी कि क्यों बता कर इनका मूड खराब करूं. इसके बाद भी वो घर से बाहर चले जाते थे.
चारू ने राजीव की दलील को किया खारिज चारू असोपा ने कहा कि वो कोई राई का पहाड़ नहीं बना रही हैं. उनके पास सभी प्रूफ हैं, तभी कह रही हैं. चारू ने कहा- पिछले 11 महीनों में वो जियाना के एक भी वैक्सीनेशन के लिए नहीं आया है. ये रिकॉर्ड में है. दुनिया ने भी देखा है. वो कभी जियाना के साथ नहीं दिखा है. जब जियाना डेंगू की वजह से बीमार थी तब भी वो दो दिन बाद आया था, तब तक जियाना अस्पताल में भर्ती हो चुकी थी, उसको ड्रिप तक लग चुकी थी. दवाइयां शुरू हो चुकी थी. आने से पहले उसने होटल में रूम भी बुक कर लिया था, हॉस्पिटल में सिर्फ दो घंटे बिताए थे, फिर वापस चला गया था. अगर उसकी बेटी अस्पताल में है तो वो उसके साथ क्यों नहीं रह सकता पूरा दिन. जियाना के पास मैं थी हर पल.
राजीव के आरोपों को बताया झूठा चारू ने कहा राजीव उन पर आरोप लगाते हैं कि वो जियाना का इस्तेमाल करती हैं. यूट्यूब पर उसका चेहरा दिखा कर पैसे और नाम कमाना चाहती है. जबकि ये सब गलत है. चारू ने कहा कि राजीव ऐसा करते हैं. जब जियाना साथ नहीं भी होती तब भी वो उसके पुराने वीडियो और फोटोज को अपने वीडियोज में इस्तेमाल करते हैं. चारू का कहना है कि अगर वो जियाना का इस्तेमाल करती हैं तो राजीव क्या करते हैं. वो अगर दो घंटे के लिए भी आते हैं तो यही सब करते हैं. ये क्या डबल स्टैंडर्ड है. उन्हें कम से कम बेटी के सामने तो शांत रहना चाहिए और सहयोग से चलना चाहिए. ताकी बेटी भी देख सके कि कम से कम हमारे बीच रिस्पेक्ट तो है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...