खालिस्तानी निज्जर की हत्या में एक और भारतीय गिरफ्तार,कनाडा पुलिस बोली- आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध
AajTak
आरोपी अमनदीप सिंह अब करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22) और करणप्रीत सिंह (28) के साथ मामले में गिरफ्तार किया गया चौथा व्यक्ति है. सभी को निज्जर की हत्या के सिलसिले में एक जैसे आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया है.
कनाडा (Canada) की पुलिस ने शनिवार को बताया कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) ने बताया कि उन्होंने अमनदीप सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. कनाडा पुलिस ने कहा, "यह गिरफ्तारी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भूमिका निभाने वालों को जिम्मेदार ठहराने के लिए हमारी चल रही जांच की प्रकृति को दर्शाती है."
IHIT ने कहा कि ब्रैम्पटन, सरे और एबॉट्सफोर्ड में रहने वाला 22 वर्षीय भारतीय नागरिक अमनदीप सिंह पहले से ही हथियारों से जुड़े मामले में लगे आरोपों के लिए ओंटारियो में हिरासत में था.
अमनदीप सिंह अब करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22) और करणप्रीत सिंह (28) के साथ मामले में गिरफ्तार किया गया चौथा व्यक्ति है. सभी को निज्जर की हत्या के सिलसिले में एक जैसे आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: क्या है निज्जर की हत्या में पकड़ा गया KKK ग्रुप, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन? भारत से क्यों जोड़ रही ट्रूडो सरकार
कनाडा में गुरुद्वारे के बाहर हुई थी निज्जर की हत्या
कनाडा के सरे (Surrey) में एक गुरुद्वारे के बाहर हुई गोलीबारी में निज्जर की मौत हो गई थी. उसका नाम भारत सरकार द्वारा जारी एक लिस्ट में 40 अन्य 'नामित आतंकवादियों' के साथ शामिल किया गया था. हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा का मानना है कि इसके पीछे भारत का हाथ है.
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.