
खाद को लेकर किसानों के बीच चले लात-घूंसे, भागा दुकानदार, Video Viral
AajTak
खाद के लिए किसान परेशान (Farmers upset for fertilizer in Bihar) हो रहे हैं. Kisano को समय से खाद नहीं मिल पा रही है. खाद के लिए Shops पर लंबी लंबी कतारें लगती हैं, लेकिन सभी को खाद नहीं मिल पाती. छपरा के मढ़ौरा में खाद को लेकर किसानों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जानकारी के मुताबिक खाद वितरण में हो रही तथाकथित अनियमितता को लेकर किसानों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. खाद में गड़बड़ी की बात को लेकर किसानों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट देखकर दुकानदार दुकान बंद कर भाग गया, अब ये Video जमकर Viral है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!