खांसी का इलाज कराने गई युवती, 'गलत' पोजीशन पर निकला दिल
AajTak
अमेरिका में एक युवती पिछले दो महीनों से खांसी से परेशान चल रही थीं. जब वे डॉक्टर्स के पास इस समस्या के समाधान के लिए पहुंची. डॉक्टर्स ने जब इस लड़की का इलाज शुरु किया तो उन्हें पता चला कि उनका दिल गलत पोजीशन पर है. क्लेयर ने इसके बाद टिकटॉक वीडियो के सहारे अपनी स्टोरी शेयर की.
अमेरिका में एक युवती पिछले दो महीनों से खांसी से परेशान चल रही थीं. जब वे डॉक्टर्स के पास इस समस्या के समाधान के लिए पहुंची. डॉक्टर्स ने जब इस लड़की का इलाज शुरू किया तो उन्हें पता चला कि उनका दिल गलत पोजीशन पर है. क्लेयर ने इसके बाद टिकटॉक वीडियो के सहारे अपनी स्टोरी शेयर की. (फोटो क्रेडिट: Claire mac) शिकागो में रहने वाली 19 साल की क्लेयर मैक का जून के महीने में हाथ कट गया था जिसके बाद वे टेटनस का इंजेक्शन लगवाने के लिए डॉक्टर्स के पास गई थीं. चूंकि क्लेयर पिछले 2 महीनों से खांसी से भी जूझ रही थी तो उन्होंने लगे हाथ इस बीमारी को लेकर भी डॉक्टर से सवाल किया था. (फोटो क्रेडिट: Claire mac) क्लेयर ने अपने वीडियो में बताया कि वे एक स्टूडेंट हैं और अक्सर खांसी जुकाम से जूझती हैं क्योंकि वे नाइटलाइफ में पार्ट टाइम जॉब करती हैं. पिछले महीने जब कोरोना गाइडलाइन्स के हिसाब से शिकागो खुलना शुरू हुआ था तब क्लेयर को जुकाम हुआ था जो दवा से भी ठीक नहीं हो रहा था.(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.