खरीदने जा रहे iPhone SE 3, तो जरूर जान लीजिए iPhone 11 की ये बातें, कहीं बाद में न हो पछतावा!
AajTak
iPhone SE 3 vs iPhone 11: Apple का नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 11 के बारे में कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए. वर्ना जल्दबाजी में आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं. आइए जानते हैं दोनों में कौन है बेहतर विकल्प.
Apple ने अपना लेटेस्ट अफोर्डेबल iPhone लॉन्च कर दिया है. iPhone SE 3 या iPhone SE 5G में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. यानी यह डिवाइस 5G सपोर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आता है. हालांकि, इसका डिजाइन और दूसरे फीचर्स पुराने iPhone SE 2 वाले ही हैं. कंपनी ने बस इसे प्रोसेसर के दम पर एनहान्स किया है.
वहीं कुछ डिस्काउंट के बाद लगभग इसी बजट में आपको iPhone 11 भी मिलता है. इस स्मार्टफोन में आपको कई ऐसे फीचर दिए गए हैं, जो iPhone SE 5G या iPhone SE 3 में नहीं हैं. लेकिन दोनों डिवाइसेस के बीच चुनाव इतना आसान भी नहीं है. एक तरफ जहां iPhone SE 3 में आपको छोटा डिस्प्ले और सिंगल कैमरा मिलेगा. दूसरी तरफ iPhone 11 में पुराना प्रोसेसर और 5G सपोर्ट की कमी खलेगी. आइए जानते हैं इन दोनों में से आपको कौन-सा फोन चुनना चाहिए.
Apple iPhone SE 3 को आप 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में 4.7-inch की Retina HD स्क्रीन मिलती है. डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. हैंडसेट A15 Bionic चिपसेट पर काम करता है. कंपनी की मानें तो इसमें 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है. फोन में टच आईडी दी गई है.
iPhone SE 3 में 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 7MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ऐपल ने लेटेस्ट डिवाइस में फोटोग्राफिक स्टाइल फीचर दिया है, जो iPhone 11 में नहीं मिलता है. इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. स्मार्टफोन 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें एक नैनो सिम और एक ई-सिम यूज कर सकते हैं.
Apple iPhone 11 की कीमत 49,900 रुपये से शुरू होती है. स्मार्टफोन में 6.1-inch की Liquid Retina HD स्क्रीन दी गई है. हैंडसेट 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. डिवाइस 2X ऑप्टिकल जूम रेंज के साथ आता है.
इसमें A13 Bionic चिपसेट मिलता है. डिवाइस 17 घंटे के वीडियो प्लेबैक के साथ आता है. इसमें टच आईडी नहीं बल्कि फेसआईडी मिलती है. फोन 64GB और 128GB स्टोरेज में आता है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का ट्रू डेप्थ लेंस दिया है. दोनों ही डिवाइसेस में वायरलेस चार्जिंग मिलती है. फोन 20W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें भी नैनो सिम + e-SIM कार्ड का सपोर्ट मिलता है.
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.