
खत्म हुआ इंतज़ार! शुरू हो गई Harley Davidson की मेड-इन-इंडिया बाइक 'X440' की बुकिंग, देने होंगे इतने रुपये
AajTak
Harley Davidson X440 की तस्वीरों को हाल ही में जारी किया गया था. अब इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है, जिसे आगामी 3 जुलाई को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. बाजार में आने के बाद ये बाइक मुख्य रूप से Royal Enfield को टक्कर देगी.
Harley Davidson X440 Bookings: हार्ले-डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाई गई अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने हाल ही में अपनी इस पहली मेड-इन-इंडिया बाइक Harley Davidson X440 से पर्दा उठाया था. इस बाइक को कंपनी के ऑफिशियल डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है, इसके लिए 25,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा. हार्ले की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली ये सबसे सस्ती बाइक होगी और इसे आगामी 3 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
डीलरशिप सोर्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी 3 जुलाई को इस बाइक को लॉन्च किए जाने के बाद ही इसकी कीमत का खुलासा होगा. संभावना है कि कंपनी इसे 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये के बीच में बिक्री के लिए लॉन्च करे. इसकी डिलीवरी इसी साल सितंबर महीने से शुरू हो सकती है, हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी बाइक के लॉन्च के समय ही दी जाएगी.
कैसी है Harley Davidson X440:
ये हार्ले-डेविडसन की पहली ऐसी बाइक है जो कि पूरी तरह से भारत में बनी है. इसके अलावा ये हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार पहला मॉडल है. एर्गोनॉमिक्स की बात करें तो यह बिना किसी फॉरवर्ड-सेट फुटपेग या स्वेप्ट बैक हैंडलबार के साथ पेश किया गया है, जैसा आप एक क्रूजर पर देखते हैं. बजाय इसके, इस बाइक में कंपनी ने मिड-सेट फुटपेग और एक फ्लैट हैंडलबार दिया है. लेकिन इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है.
इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन द्वारा किया गया है, जबकि इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया जा रहा है. देखने में ये एक स्टायलिश बाइक लग रही है जिसमें हार्ले का DNA देखने को मिलेगा. जारी हुईं तस्वीरों को देखें तो पता चलता है कि कंपनी ने इस बाइक में डे-टाइम-रनिंग (DRL) लाइट्स का इस्तेमाल किया है, जिस पर 'Harley-Davidson' लिखा हुआ है.
खबर के ख़ास प्वाइंट्स:

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!