किस मुहूर्त में स्नान का है विशेष महत्व और क्या है उनसे मिलने वाले लाभ, जानिए
AajTak
प्रतिदिन स्नान करने से मन प्रसंन्न रहता है और शरीर ऊर्जावान रहता है साथ ही तनाव दूर होता है. वहीं, हमारे शास्त्रों और आयुर्वेद में नित्य स्नान के बहुत से फायदों का उल्लेख है. शास्त्रों में समय अनुसार स्नान के कई प्रकार बताए गए हैं, जैसे ब्रह्म स्नान-देव स्नान -ऋषि स्नान. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र से जानिए कि किस मुहूर्त में स्नान का अति विशेष महत्व है, कैसे करें स्नान, यदि हम सूर्योदय के समय या उससे पहले स्नान करते हैं तो क्या-क्या लाभ होते हैं. साथ ही आज का उपाय में जानिए कि मां लक्ष्मी की कृपा से तेज बुद्धि की कैसे करें प्राप्ति.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.