'क्लास रूम' पर BJP ले रही 'क्लास', विजेन्द्र गुप्ता बोले-फाइलें दबाकर बैठी AAP
AajTak
दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी फिर एक बार आमने-सामने है. इस बार सियासी जंग का मैदान बने हैं दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बनाए गए नए 'क्लासरूम'. इस मामले में बीजेपी नेता विजेन्द्र गुप्ता का आरोपहै कि क्लास रूम बनाने में भ्रष्टाचार की बात तो फरवरी 2020 में ही सामने आ गई थी, लेकिन अ आम आदमी पार्टी की सरकार इसे दबाकर बैठी रही.
दिल्ली में इस बार सियासी गर्माहट कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी (AAP) इन दिनों भ्रष्टाचार के ही आरोपों से दो-चार है. सरकार के मंत्रियों और कामकाज को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी इसे लेकर हमलावर बनी हुई है. ताजा मामला दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नए क्लासरूम बनाने में हुए कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है. बीजेपी इस मामले में दिल्ली सरकार की 'क्लास' लेने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है.
दिल्ली बीजेपी के प्रमुख नेता विजेन्द्र सिंह ने इस बारे में आजतक से एक बातचीत में कहा, 25 जुलाई 2019 को हमने चीफ विजिलेंस कमिशन से शिकायत की थी कि दिल्ली सरकार स्कूलों में जो कमरे बना रही है, उनमे बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है.
नए कमरे बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने 207 स्कूल चुने थे, 195 स्कूल के लिए टेंडर हुआ. लेकिन कमरे बने सिर्फ 141 स्कूल में और इसमें भी टेंडर 800 करोड़ रुपये का निकाला गया था, बाद में 38 करोड़ रुपये और बढ़ गए. जबकि दिल्ली सरकार ने इसी योजना के तहत 500 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए जो बिना किसी टेंडर को निकाले ही पास कर दिए गए. अब सवाल ये है कि 838 करोड़ रुपये के टेंडर के लिए दिल्ली सरकार ने 1350 करोड़ रुपए क्यों खर्च किए?
उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बब्बर एंड बब्बर एसोसिएट से करीबी संबंध होने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि बब्बर एंड बब्बर एसोसिएट से दिल्ली सरकार का क्या रिश्ता है? इस पर सरकार ने छुपी साथ रखी है. दरअसल मंत्रियों के करीबी बब्बर एंड बब्बर एसोसिएट के साथ मिलकर सरकार ने 500 करोड़ की ज्यादा पेमेंट की और इसे बिना किसी गारंटी, कंपटीशन और टेंडर के दे दिया गया.
उन्होंने कहा कि सीवीसी ने इस मामले में रिपोर्ट तो फरवरी 2020 में ही दे दी थी. ऐसे में आम आदमी पार्टी, जो लगातार बीजेपी पर केन्द्रीय एजेंसियां के दुरुपयोग का आरोप लगाती है, वो ये बताए कि 2020 में आई इस रिपोर्ट को अब तक सरकार दबा कर क्यों बैठी रही.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति से जुड़े विवाद में CBI रेड का सामना कर चुके हैं.
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.