
क्लास में बिजली का मीटर, एक ही बोर्ड पर दो कक्षाओं की पढ़ाई... AAP ने BJP की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
AajTak
दिल्ली के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की स्कूली बच्चों के साथ न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे आर्टिकल के बाद से दिल्ली एजुकेशन मॉडल को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी आमने सामने है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में दिल्ली एजुकेशन मॉडल पर सवाल उठाए थे.
क्लास रूम में बिजली का मीटर, टीन की छत, एक ही ब्लैक बोर्ड पर दो कक्षाओं की पढ़ाई... 'आप' पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज जब ग्रेटर कैलाश विधानसभा के कृषि विहार में स्थित एमसीडी स्कूल का जायजा लेने पहुंचे तो स्कूल की बदहाली पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए. आप विधायक ने स्कूल में टीचर्स की कमी से लेकर छोटी क्लास के बच्चों की परेशानियां गिनाईं.
विधायक जब इस स्कूल में पहुंचे तो एक ही क्लास में दो टीचर एक ही ब्लैक बॉर्ड पर बच्चों को पढ़ा रहे थे. आधे बोर्ड पर कक्षा 2 के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था तो आधे पर कक्षा 5वीं के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था. स्कूल की छत टीन से ढकी हुई थी. उन्होंने कहा 'ये बच्चे मेरे बच्चों की तरह हैं, मेरी दिल्ली मेरे देश के बच्चे हैं. हम चाहते हैं कि जो सुविधाएं दिल्ली सरकार के स्कूलों को मिल रहीं, वो यहां भी मिले. आप इन बच्चों और टीचर्स का दर्द समझिए. ये वो बच्चे हैं जो 6वीं क्लास में जाएंगे तो दिल्ली सरकार के स्कूलों में जाएंगे. इन बच्चों पर और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. ये चीजें प्रिंसिपल्स और टीचर्स के हाथ में नहीं है, यही इंस्ट्राफक्चर इन्हें पहले से मिला हुआ है.'
दिल्ली MCD स्कूल पहुंचे AAP विधायक सौरभ भारद्वाज (@Saurabh_MLAgk)! एक रूम में 2 क्लास की चल रही थी पढ़ाई, बच्चों के क्लास रूम में बिजली के तार वाले मीटर और टीन शेड वाली कच्ची छत पर AAP नेता ने BJP से पूछे सवाल. #ReporterDiary| (@PankajJainClick) pic.twitter.com/MuILNo4bl8
वहीं 'आप' नेता संजय सिंह ने एक दूसरा वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा, '15 साल से MCD में BJP है आप देखिये एक रूम में 4 क्लास चल रही है. 7 कक्षाओं के लिये मात्र 3 टीचर हैं. देश को बहुत मूर्ख बना चुकी भाजपा अब हिंदू-मुसलमान नहीं, स्कूल-अस्पताल की राजनीति होगी.'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!