क्यों इजरायल को हटना पड़ा पीछे, विवादित इलाके में यहूदी बस्ती बनाने का था प्लान
Zee News
वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम को लेकर इजरायल और फलस्तीन के बीच लंबे समय से विवाद है. दोनों देश इस पर अपना दावा करते हैं.
यरुशलमः इजरायल ने पूर्वी यरुशलम में विवादित यहूदी बस्ती बनाने की योजना रोक दी है. यरुशलम नगर निकाय के अधिकारियों ने सोमवार को इस संबंध में फैसला लिया. पूर्वी यरुशलम में एक खाली पड़े हवाई अड्डे पर यह बस्ती बसाई जानी थी.
इस परियोजना को लेकर अमेरिका के भारी विरोध के मद्देनजर एटारोट बस्ती बनाने की योजना को रोकने का निर्णय लिया गया. वहीं, फलीस्तीन भी इसकी खिलाफत कर रहा था.
More Related News