क्यों अफ्रीकी महाद्वीप पर दशकों से चल रही लड़ाइयां, यूक्रेन से भी ज्यादा खून बहने के बाद भी क्यों नहीं हो रही चर्चा?
AajTak
अफ्रीकी देश सूडान में कई दिनों से जंग जारी है. सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष में लगातार जानें जा रही हैं. माना जा रहा है कि लड़ाई लंबी खिंची तो काफी नुकसान हो सकता है. वैसे अफ्रीका के लगभग सारे ही देश लगातार किसी ने किसी जंग में उलझे रहते हैं. यहां तक कि इसे सबसे अस्थिर महाद्वीप माना जाता है, जहां रहना खतरे से खाली नहीं.
कुछ समय पहले ग्लोबल टेररिज्म डेटाबेस ने माना कि अफ्रीका के ज्यादातर देशों में अंदरुनी झगड़ा-फसाद चलता रहता है. इसके मुताबिक, नब्बे के दशक में आर्म्ड कन्फ्लिक्ट अपने चरम पर था. तब दुनिया में कोल्ड वॉर खत्म हो रहा था और देश अपनी सीमाएं ग्लोबल व्यापार के लिए खोलने को तैयार हो रहे थे. वहीं अफ्रीका के कई देश सिविल वॉर में उलझे हुए थे. अगले कुछ सालों के बाद युद्ध के हालात हल्के पड़े, लेकिन पूरी तरह थमे नहीं. साल 2015 में इस महाद्वीप के कई बड़े देश एक बार फिर से अस्थिर हो गए. सूडान में आया भूचाल इसमें से एक है.
सबसे पहले ताजा मामला समझते चलें भारत की आजादी के लगभग 10 सालों बाद सूडान भी आजाद हुआ. इसके बाद शुरुआती उथलपुथल के बाद देश स्थिर हो सकता था, लेकिन यहां लगातार गृहयुद्ध होता रहा. इसे कन्फ्लिक्ट ट्रैप कहते हैं. युद्ध के जानकार दावा करते हैं कि गुलामी से आजादी के बाद ज्यादातर देश विकास के रास्ते पर नहीं चल पाते, बल्कि दूसरी लड़ाइयों में उलझकर रह जाते हैं. आजादी में सहयोग कर चुके गुट आपस में लड़ने लगते हैं और गृहयुद्ध के हालात बन जाते हैं. ऐसा अक्सर होता है. सूडान के साथ भी यही हुआ. आजादी के बाद से वहां लगातार लोकल समूह ही सत्ता के लिए झगड़ते रहे.
फिलहाल वहां सैनिक और अर्धसैनिक बलों के बीच लड़ाई जारी सत्ता पाने के लिए छिड़ी इस जंग का खतरनाक पहलू ये है कि ये दो सबसे ताकतवर जनरलों के बीच की लड़ाई है. सूडान सेना के कमांडर जनरल अब्देल फतह अल बुरहान और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के कमांडर जनरल मोहम्मद हमदान दगालो के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है. साल 2021 में दोनों साथ थे और तत्कालीन सत्तापलट के लिए मिलकर काम किया. इस दौरान कुछ कथित तौर पर कुछ समझौते हुए थे, जिन्हें लेकर दोनों जनरलों की ठनी हुई है.
वे सूडान की राजधानी खारतूम से लेकर सभी बड़े शहरों पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पूरे देश में इमरजेंसी के हालात बन चुके हैं. आशंका जताई जा रही है कि आजादी के इतने सालों बाद भी चला आ रहा संघर्ष देश को बिल्कुल तोड़कर रख देगा.
लगभग सारे देश कहीं न कहीं अस्थिर रहे संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अफ्रीकी महाद्वीप में कुल 54 देश हैं. ये सभी देश कम-ज्यादा समय के लिए लड़ाई में उलझे रहे. किसी भी मुल्क के बारे में ये नहीं कहा जा सकता कि वहां आंतरिक लड़ाई या आपसी लड़ाई नहीं हुई. यहां के दूसरे सबसे बड़े देश कांगो में एक नहीं, बल्कि दो बार भारी युद्ध छिड़ा.
कांगो युद्ध में हुए भारी नुकसान पर मामूली चर्चा नब्बे के मध्य में छिड़ी इन दो लड़ाइयों के बारे में कहा जाता है कि इनमें उतना ही नुकसान हुआ, जितना दुनिया को दूसरे विश्व युद्ध से हुआ. इस दौरान लगभग 50 लाख लोग मारे गए. लाखों लोगों का घर-बार छूटा और करोड़ों लोग भुखमरी का शिकार हुए. एक्सपर्ट इसे ऐसी मानवीय आपदा मानते हैं, जिस बारे में बात नहीं हुई.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.