क्या Kyiv में सत्ता परिवर्तन करना चाहता है रूस? देखें Gaurav Sawant और Sweta Singh की Exclusive Report
AajTak
रूस-यूक्रेन युद्ध 11वें दिन भी जारी है. लेकिन हालात सामान्य नहीं हुए हैं. रूस यूक्रेन पर भारी बमबारी कर रहा है. कीव में तनाव की स्थिति बरकरार है. कीव में रूसी सेना ने दोनों ओर से घेराबंदी की तैयारी की हुई है. रूस कीव में सभी सैन्य ठिकानों को तबाह करना चाहता है ताकी पूरे शहर पर कब्जा कर सके. कीव में सत्ता परिवर्तन कर सके. देखें श्वेता सिंह और गौरव सावंत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.