
क्या Arjun Kapoor ने पिता को कर दिया माफ? कहा- अब मैं समझा हूं प्यार क्या होता है
Zee News
काफी सालों तक अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपने पिता से जरा खफा-खफा रहा करते थे. लेकिन अर्जुन के अब सुर बदल गए हैं. बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) के साथ रिश्तों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता उन्होंने हमारे साथ सही किया या गलत लेकिन अब मैं समझ चुका हूं प्यार क्या होता है.
नई दिल्ली: बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) बॉलीवुड एक आइडियल कपल माने जाते थे. लेकिन इनकी ये जोड़ी अर्जुन कपूर की मां के बलिदानों से बनी थी. बोनी (Boney Kapoor) ने अपने पहली पत्नी मोनी शौरी को छोड़कर श्रीदेवी (Sridevi) से दूसरी शादी की. श्रीदेवी के साथ रहने के लिए बोनी ने अर्जुन और अंशुला से दूरी तक बना ली थी. सालों बाद अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने पिता के दूसरे अफेयर और शादी पर खलुकर बातें की और अपने दिल की बात कही. एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि आखिर क्यों मेरे पिता बोनी कपूर, श्रीदेवी के प्यार में पड़ गए. हालांकि मैं ये भी नहीं कह सकता कि इससे हमारे परिवार के साथ जो हुआ वो ठीक था. प्यार काफी कठिन होता है और 2021 में अगर हम यह कहें कि प्यार लाइफ में सिर्फ एक बार होता है तो यह बेवकूफी होगी. प्यार उलझनों से भरा है, प्यार हमेशा प्यार के बारे में नहीं होता. यह एक दूसरे को समझने के लिए है, उस समय निराशा होती है जब लोग जिंदगी के अलग-अलग मोड़ से गुजरते हैं.'More Related News