'क्या हमारे लिए भी ऐसा होगा...', सुप्रीम कोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ को राहत मिलने पर JNU कुलपति का सवाल
AajTak
जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी सुप्रीम कोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ को राहत मिलने का जिक्र कर रही थीं. सुप्रीम कोर्ट ने 1 जुलाई को 2002 के गोधरा दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित तौर पर सबूत गढ़ने के केस में सीतलवाड़ को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दी थी.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को राहत देने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या सुप्रीम कोर्ट हमारे साथ भी ऐसा बर्ताव करेगा.
दरअसल, जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी सुप्रीम कोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ को राहत मिलने का जिक्र कर रही थीं. सुप्रीम कोर्ट ने 1 जुलाई को 2002 के गोधरा दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित तौर पर सबूत गढ़ने के केस में सीतलवाड़ को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दी थी. समाचार एजेंसी के मुताबिक, पिछले साल फरवरी में जेएनयू कुलपति नियुक्त हुईं शांतिश्री धूलिपुड़ी पुणे में मराठी पुस्तक 'जगाला पोखरणारी डावी वालवी' के विमोचन पर पहुंची थीं. उन्होंने कहा, ''वामपंथी परिवेश अब भी है. आप जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने तीस्ता सीतलवाड़ को जमानत देने के लिए शनिवार रात को सुनवाई की. क्या हमारे लिए भी ऐसा होगा.''
मैं बचपन में बाल सेविका थी- शांतिश्री धूलिपुड़ी शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित महाराष्ट्र में सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर रही हैं. उन्होंने कहा, राजनीतिक शक्ति बनाए रखने के लिए, आपको नैरेटिव पावर की जरूरत है. हमें इसे हासिल करने की जरूरत है. जब तक हम इसे हासिल नहीं कर लेते, हम एक दिशाहीन जहाज की तरह रहेंगे.
शांतिश्री धूलिपुड़ी ने RSS से जुड़े संगठनों के साथ अपने बचपन के जुड़ाव को याद किया. उन्होंने कहा, ''मैं बचपन में 'बाल सेविका' थी. मुझे मेरे संस्कार आरएसएस से ही मिले हैं. मुझे यह कहने में गर्व है कि मैं संघ (आरएसएस) से हूं और मुझे यह कहने में गर्व है कि मैं हिंदू हूं. मैं ऐसा कहने में बिल्कुल नहीं झिझकती. उन्होंने कहा, गर्व से कहती हूं कि मैं हिंदू हूं. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.
शांतिश्री ने कहा, वामपंथ और आरएसएस व्यक्तिगत विचारधाराएं हैं. 2014 के बाद इन दोनों विचारधाराओं के बीच संघर्ष में एक बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने यूनिवर्सिटी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने के उनके फैसले का विरोध किया था. लेकिन उन्होंने विरोध करने वालों से कहा कि वे टैक्सपेयर के पैसों से यूनिवर्सिटी परिसर में फ्री खाने का आनंद ले रहे हैं और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज और पीएम मोदी की तस्वीर के सामने झुकना चाहिए. उन्होंने कहा, 'वह देश के प्रधानमंत्री हैं. वह किसी पार्टी के नहीं हैं. एक साल से अधिक समय बीत चुका है और किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया है.
पिछले हफ्ते तक कैलाश गहलोत अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री थे. उन्होंने न केवल मंत्री पद से इस्तीफा दिया, बल्कि आप पार्टी भी छोड़ दी. इसके अगले ही दिन बीजेपी ने उन्हें बड़े धूमधाम से पार्टी में शामिल कर लिया. कैलाश गहलोत ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के एक बड़े विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे अब पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम मोदी ने जय भवानी, जय शिवाजी' के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया.
गवर्नर कार्यालय ने स्पष्ट किया कि मूर्ति का अनावरण गवर्नर द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि यह मूर्ति कलाकार और भारतीय संग्रहालय द्वारा भेंट के रूप में दी गई थी. इसके बावजूद, इस घटना ने एक राजनीतिक बहस को जन्म दिया है, जहां यह सवाल उठाया जा रहा है कि कोई व्यक्ति जीवित रहते हुए अपनी मूर्ति कैसे लगा सकता है.
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि खींवसर को तीन क्षेत्रों में बांटकर देखा जाता है और थली क्षेत्र को हनुमान बेनीवाल का गढ़ कहा जाता है. इसी थली क्षेत्र में कनिका बेनीवाल इस बार पीछे रह गईं और यही उनकी हार की बड़ी वजह बनी. आरएलपी से चुनाव भले ही कनिका बेनीवाल लड़ रही थीं लेकिन चेहरा हनुमान बेनीवाल ही थे.
देश का सबसे तेज न्यूज चैनल 'आजतक' राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में तीन दिवसीय 'साहित्य आजतक' महोत्सव आयोजित कर रहा है. इसी कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए गए. समारोह में वरिष्ठ लेखकों और उदीयमान प्रतिभाओं को उनकी कृतियों पर अन्य 7 श्रेणियों में 'आजतक साहित्य जागृति सम्मान' से सम्मानित किया गया.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पर पर अपना दावा ठोका है. सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों को पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है.