क्या वुहान लैब से फैला कोरोना वायरस? चीन ने उलटे अमेरिका पर दागे ये सवाल
AajTak
चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से वायरस फैलने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. चीन ने अमेरिका पर अपने खिलाफ साजिश करने और दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है.
कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. अभी तक साफ नहीं हो पाया कि कोरोना वायरस कहां से आया और इसकी उत्पत्ति कैसे हुई जिससे पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जानलेवा वायरस की उत्पत्ति के बारे में पता लगाने के लिए अपने खुफिया अधिकारियों को आदेश दिए हैं. बाइडन ने बुधवार को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों से महामारी की उत्पत्ति की जांच के अपने प्रयासों को 'दोगुना' करने के लिए कहा. इस बीच, वुहान की लैब को लेकर चीन ने नाराजगी जाहिर की है और अमेरिका पर अपने खिलाफ साजिश और दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. चीन ने मांग की है कि वुहान से पहले अमेरिका को अपने बायो लैब को जांच के लिए खोलना चाहिए. (फोटो-AP) असल में, इस बात की फिर चर्चा होने लगी है कि क्या कोरोना वायरस चीन के वुहान के एक लैब से फैला है? वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को फिर से जांच के लिए खोलने के अमेरिकी आग्रह पर चीन ने कहा कि उसके खिलाफ कॉन्सिपिरेस थ्योरीज गढ़ी जा रही हैं और दुष्प्रचार किया जा रहा है. (फोटो-AP)विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.