)
क्या ये बाबा सच में 188 साल के हैं? बेंगलुरु में गुफा से बचाए जाने का वीडियो वायरल
Zee News
110 years old saint video viral: वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति को दो लोगों की सहायता से चलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा गया, 'यह भारतीय व्यक्ति अभी-अभी एक गुफा में पाया गया है. दावा है कि वह 188 साल का है. गजब.'
MP Siyaram Baba Video: गुफा से 'बचाए गए' एक बूढ़े व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे अपलोड होने के कुछ ही दिनों में 29 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो को शेयर करने वाले हैंडल X, कंसर्नड सिटिजन ने दावा किया है कि वह व्यक्ति 188 साल का है. This Indian Man has just been found in a cave.
More Related News