क्या फिर से 26/11 की तरह आतंकियों के टारगेट पर थी मुंबई? मैप में देखिए वो जगह, जहां मिली संदिग्ध नाव
AajTak
जहां से संदिग्ध नाव मिली है, वहां से मुंबई के बीच की दूरी 200 किलोमीटर ही है. वहीं, पुणे से यह 170 किलोमीटर दूर है. बताते चलें कि साल 2008 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों के लिए 10 लश्कर के आतंकी भी समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से मुंबई आए थे.
Raigad Boat Case: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में गुरुवार दोपहर हथियारों और विस्फोटकों से भरी नाव के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. रायगढ़ के हरिहरेश्वर तट पर यह संदिग्ध नाव मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. एके-47 समेत कई अन्य हथियारों वाली इस नाव के मिलने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या मुंबई एक बार फिर से आतंकियों के टारगेट पर आ गई है? दरअसल, 26/11 को हुए मुंबई में हुए आतंकी हमलों के दौरान भी आतंकवादी समुद्र के रास्ते ही शहर में दाखिल हुए थे. ऐसे में मुंबई के पास ही रायगढ़ जिले में हथियारों से लैस संदिग्ध नाव मिलने से आतंकी वारदात की आशंका फिर से पैदा हो गई.
संदिग्ध नाव मिलने के बाद जिले में हाईअलर्ट एके-47, राइफलें और कारतूस मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पूरे रायगढ़ जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने नाव को भी अपने कब्जे में ले लिया है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है. रायगढ़ जिले के एसपी अशोक धूंधे ने भी नाव से एके-47 मिलने की घटना को कन्फर्म किया है. हालांकि, उन्होंने इस मामले में और अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह कहा है कि जांच जारी है. सूत्रों के अनुसार, यह ऑस्ट्रेलियाई नाव थी. नाव में सवार लोगों ने हरिहरेश्वर तट पर आने की जानकारी भी कोस्ट गार्ड को नहीं दी.
जहां संदिग्ध नाव मिली, वहां से मुंबई कितनी दूर? मुंबई में जहां 26/11 को आतंकी हमले हुए थे, वहां से रायगढ़ की दूरी ज्यादा नहीं है. दरअसल, दोनों ही शहर समुद्र के किनारे पर बसे हुए हैं. ऐसे में समुद्री रास्तों से आतंकियों या फिर संदिग्धों के आने का खतरा हमेशा बना रहता है. जहां से संदिग्ध नाव मिली है, वहां से मुंबई के बीच की दूरी 200 किलोमीटर ही है. वहीं, महाराष्ट्र के एक और बड़े शहर पुणे से यह 170 किलोमीटर दूर है. बताते चलें कि साल 2008 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों के लिए 10 लश्कर के आतंकी समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से मुंबई आए थे. इसके बाद शहर की विभिन्न जगहों पर फायरिंग शुरू कर दी थी.
जानिए, रायगढ़ जिले के बारे में अहम बातें रायगढ़ जिले का कुल क्षेत्रफल 7,152 वर्ग किमी है, जिसमें से 267 वर्ग किमी शहरी और 6886 वर्ग किमी ग्रामीण है. रायगढ़ की कुल जनसंख्या 2,923,963 है, जिसमें से 970,195 शहरी क्षेत्र में और 1,664,005 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. 230,586 परिवार शहरी क्षेत्र में और 381,204 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. रायगढ़ जिला उत्तर पश्चिम में मुंबई हार्बर, उत्तर में ठाणे जिले, पूर्व में पुणे जिले, दक्षिण में रत्नागिरी जिले और पश्चिम अरब सागर से घिरा हुआ है. जिले के उत्तरी भाग को नवी मुंबई के नियोजित महानगर में शामिल किया गया है, जिसमें खारघर, उल्वे नोड, न्यू पनवेल और खंडा कॉलोनी आदि शामिल हैं.
समुद्री रास्ते से मुंबई में दाखिल हुए थे 26/11 के आतंकी समुद्र में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मचने की एक वजह साल 2008 में मुंबई की कई जगहों पर हुए आतंकी हमले भी हैं. दरसअल, लश्कर के 10 आतंकियों ने पाकिस्तान के कराची से समुद्र के रास्ते अरब सागर के जरिए मुंबई में एंट्री ली थी. इसके बाद मुंबई पहुंचकर लियोपोल्ड कैफे, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ताज महल पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, कामा अस्पताल और नरीमन हाउस को निशाना बनाया था. चार दिनों तक चले इस हमलों में नौ हमलावरों समेत 175 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.