
क्या कम बजट के चलते बंद हो गई Vicky Kaushal की फिल्म Ashwatthama? मेकर्स ने दिया जवाब
Zee News
अश्वत्थामा में विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार एक साथ नजर आने जा रहे हैं. फिल्म में हेवी ग्राफिक्स और स्पेशल इफैक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
नई दिल्ली: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) के बारे में पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि मेकर्स ने बजट की दिक्कतों के चलते इस फिल्म को डिब्बा बंद कर दिया है. कभी शूटिंग लोकेशन्स के चलते तो कभी स्टार कास्ट की फीस को लेकर फिल्म लगातार सुर्खियों में रही है. फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है लेकिन असल सवाल ये है कि क्या वाकई फिल्म डिब्बा बंद कर दी गई है? पोस्टपोन कर दी गई है फिल्म एक शब्द में इस सवाल का जवाब है- नहीं. हाल ही में मेकर्स ने बयान जारी करके इस बारे में सफाई दी है और बताया है कि फिल्म सिर्फ पोस्टपोन हुई है, इसे बंद नहीं किया गया है. रविवार को रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) के प्रोडक्शन हाउस RSVP मूवीज ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. रोनी (Ronnie Screwvala) ने कहा, 'अश्वत्थामा एक बेहद महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है.'More Related News