क्या आप हर रोज लगाती हैं काजल? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
Zee News
काजल हमारी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ उसके एक शेप और परफेक्ट साइज देते हैं. साथ ही काजल लगाने से आप स्टाइलिश नजर आती हैं और चेहरा और बोल्ड व निखर के आता है. लेकिन रोज-रोज काजल लगाना कई बार आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.
नई दिल्ली: काजल हमारी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ उसके एक शेप और परफेक्ट साइज देते हैं. साथ ही काजल लगाने से आप स्टाइलिश नजर आती हैं और चेहरा और बोल्ड व निखर के आता है. लेकिन रोज-रोज काजल लगाना कई बार आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल, अगर आप रोज काजल लगाती हैं और एक दिन न लगाएं तो आपकी आंखें अजीब दिख सकती हैं. साथ ही आंखों के आस-पास की स्किन भी अजीब महसूस हो सकती है.
आंखों में एलर्जी हो सकती है अगर आप रोज काजल लगाती हैं तो ये आंखों में एलर्जी का कारणबन सकता है. खास कर कि अगर आप बाजार से खरीद हुए कैमिकल युक्त काजल का इस्तेमाल करते हैं तो इस काजल से आंखों को रिएक्शन हो सकता है, जिससे आपकी आंखों में खुजली और दूसरी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए कोशिश करें कि होम मेड काजल लगाएं.