क्या आपका पालतू कुत्ता भी चाटता है आपको? जानें कैसे बन सकता है यह आपके लिए जानलेवा
Zee News
ब्रिटेन के नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में एनिमल साइंस की सीनियर लेक्चरर जैकलिन बॉयड ने ' द कन्वर्सेशन' पर एक लेख में लिखा है कि कुत्तों के लिए चाटना बेहद महत्वपूर्ण है. वे जब तनाव में होते हैं या डर जाते हैं तब भी दूसरों को चाटते हैं.
नई दिल्ली: कई लोग अपने पालतू कुत्ते को दुलार करते हुए उन्हें चूमते हैं. वहीं कुत्ते भी अपने मालिक को प्यार करते हुए उन्हें चाटने लगते हैं. बता दें कि कुत्ते का आपके चेहरे को चाटना या चूमना बेहद अनहेल्दी साबित हो सकता है. यहां तक की यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.
More Related News