
कौन है MJ Rodriguez? 7 साल की उम्र में हुआ लड़की होने का एहसास, जेंडर बदलकर आज रचा इतिहास
AajTak
MJ Rodriguez ने नेटफ्लिक्स शो 'Pose' के लिए बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है. उनकी यह जीत इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि Hollywood Foreign Press Association (HFPA) जो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स देते हैं, उनपर अक्सर भेदभाव और नैतिकता का आरोप लगा है. ऐसे में आज उन्हीं के इवेंट में एक ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस की यह जीत ऐतिहासिक है.
हॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड Golden Globe Awards के विजेताओं की अनाउंसमेंट हो चुकी है. विल स्मिथ से लेकर Squid Game के 77 वर्षीय एक्टर O Yeoung Su जैसे उम्दा कलाकारों ने इस साल गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड अपने नाम किए. इस लिस्ट में एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है जिसने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. MJ Rodriguez दुनिया की पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने गोल्डन ग्लोब जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड का सम्मान हासिल किया है. आइए जानें कौन है MJ Rodriguez और क्यों हो रही है इनकी चर्चा.
MJ Rodriguez ने नेटफ्लिक्स शो 'Pose' के लिए बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है. उनकी यह जीत इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि Hollywood Foreign Press Association (HFPA) जो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स देते हैं, उनपर अक्सर भेदभाव और नैतिकता का आरोप लगा है. ऐसे में आज उन्हीं के इवेंट में एक ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस की यह जीत ऐतिहासिक है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.