कौन हैं Chetan Dutta जो दबाएंगे ट्विन टावर्स ढहाने के लिए बटन, बताया कैसे 9 सेकंड में कैसे जमींदोज होंगी गगनचुंबी इमारतें
AajTak
Noida Twin Towers Demolition: भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता एक बटन दबाकर 9 सेकेंड में 40 मंजिला ट्विन टावर्स को धूल में मिला देंगे. सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर्स की ऊंचाई कुतुब मीनार से भी अधिक है. Apex (32 मंजिला) और Ceyane (29 मंजिला) के डिमॉलिशन के बाद लगभग 35,000 क्यूबिक मलबा निकलेगा. इतना मलबा साफ होने में कम से कम 3 महीने लगेंगे.
Noida Twin Towers Demolition: नोएडा के 40-मंजिला सुपरटेक ट्विन टावर्स को 28 अगस्त को गिराया जाना है. नोएडा सेक्टर 93A में अवैध रूप से निर्मित इमारत पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता एक बटन दबाकर 9 सेकंड में 40 मंजिला ट्विन टावर्स को धूल में मिला देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों टावर्स को विस्फोटक से गिराने के लिए हरी झंडी दी है. इसका अभ्यास 21 अगस्त को शुरू होना था लेकिन अदालत ने नोएडा प्राधिकरण के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और इसकी तारीख 28 अगस्त तक बढ़ा दी. ब्लास्टर दत्ता अब रविवार को एक बटन दबाकर इमारत गिराएंगे.
क्या है डिमॉलिशन का प्लान चेतन दत्ता ने बताया, "यह एक सरल प्रक्रिया होगी. हम डायनमो से करंट उत्पन्न करते हैं और फिर बटन दबाते हैं जो सभी शॉक ट्यूबों में डेटोनेटर को एक्टिवेट करेगा. 9 सेकंड में सभी डेटोनेटर एक्टिवेट हो जाएंगे और पूरी इमारत गिर जाएगी.'' उन्होंने आगे कहा, ''हम इमारत से लगभग 50-70 मीटर दूर होंगे. इसमें कोई खतरा नहीं होगा और हमें पूरा यकीन है कि इमारत सही तरीके से ढह जाएगी. ब्लास्टिंग क्षेत्र लोहे की जाली की 4 परतों और कंबल की 2 परतों से ढका हुआ होगा. इमारत का मलबा तो नहीं उड़ेगा लेकिन धूल उड़ सकती है.''
उठाए जाएंगे ये सुरक्षा कदम - ब्लास्टर समेत सभी लोगा इमारत से लगभग 50-70 मीटर दूर होंगे जिन्हें कोई खतरा नहीं होगा. ब्लास्टिंग क्षेत्र लोहे की जाली की चार परतों और कंबल की दो परतों से ढका हुआ होगा. - कंपन को कम करने के लिए इम्पैक्ट कुशन डिजाइन किए गए हैं. - सुपरटेक टि्वन टावर के गिरने पर बगल वाले एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के लगभग 5,000 निवासी सबसे अधिक प्रभावित होंगे. सभी निवासियों को सुबह जल्दी अपना घर खाली करना होगा और अधिकारियों से मंजूरी के बाद शाम को वापस लौटने की अनुमति दी जाएगी. - सभी निवासियों को मास्क, चश्मा पहनने और डिमालिशन के दौरान बाहर जाने से बचने के लिए कहा गया है. फेलिक्स अस्पताल में भी आपात स्थिति में करीब 50 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं.
3 महीने में साफ होगा मलबा सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर्स की ऊंचाई कुतुब मीनार से भी अधिक है. यह 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे 9 सेकंड में ध्वस्त होने वाले भारत के सबसे ऊंचे ढांचे बन जाएंगे. Apex (32 मंजिला) और Ceyane (29 मंजिला) के डिमॉलिशन के बाद लगभग 35,000 क्यूबिक मलबा निकलेगा. इतना मलबा साफ होने में कम से कम 3 महीने लगेंगे.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.