
कौन हैं डॉ एम श्रीनिवास जो बने हैं AIIMS के नए डायरेक्टर, यहां दे चुके हैं सेवाएं
AajTak
Dr M Srinivas Profile: डॉ. एम. श्रीनिवास AIIMS, दिल्ली के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में कार्यरत थे. जो इस समय ESIC हैदराबाद में डेप्यूटेशन पर तैनात थे. वे अब रणदीप गुलेरिया की जगह एम्स दिल्ली के निदेशक का पद संभालेंगे.
Dr M Srinivas Profile: डॉ. एम. श्रीनिवास ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS) के नए निदेशक बन गए हैं. उनके नाम का ऐलान आज दोपहर किया गया. श्रीनिवास अभी एसिक मेडिकल कॉलेज एडं हॉस्टिपटल, हैदराबाद (ESIC Medical College) के डीन थे. उन्होंने अब डॉ रणदीप गुलेरिया की जगह ली है.
कौन हैं डॉ श्रीनिवास डॉ. एम. श्रीनिवास AIIMS, दिल्ली के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में कार्यरत थे. जो इस समय ESIC हैदराबाद में डेप्यूटेशन पर तैनात थे. वे अपने देश के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स में से एक माने जाते हैं.
डॉ. रणदीप गुलेरिया की ली जगह डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 28 मार्च 2017 को AIIMS दिल्ली के निदेशक का पद संभाला था. उन्हें इस पद पर दो बार विस्तार मिला जो आज शुक्रवार को खत्म हो गया. नये निदेशक के चयन के लिए पहले से प्रक्रिया जारी थी जिसमें डॉ श्रीनिवास का नाम तय किया गया.
4 सदस्यीय समिति ने लिया फैसला AIIMS के नए निदेशक के चयन के लिए 4 सदस्यीय सर्च-कम-सेलेक्शन कमेटी का गठन किया गया था. इस समिति में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश एस. गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह शामिल थे.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!