
कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद Nupur Shikhare? करते हैं ये काम
AajTak
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई कर ली है. नुपुर ने आयरा को बेहद फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था. इसका वीडियो स्टारकिड ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आखिर कौन हैं नुपुर शिखरे और कैसे हुई उनकी आयरा और आमिर खान के परिवार से मुलाकात? बता रहे हैं हम.
आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने सगाई कर ली है. आयरा को उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने बेहद फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया. दोनों ने एक साथ जिंदगी के सफर को बिताने की तरफ अगला कदम बढ़ा दिया है. आयरा ने अपने प्रपोजल का वीडियो शेयर किया है. इसमें वह नुपुर को Kiss करती नजर आ रही हैं. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर ये नुपुर शिखरे हैं कौन? तो आइए हम बताते हैं.
कौन हैं नुपुर शिखरे?
नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं. उन्होंने Fitnessism की शुरुआत की है. उन्हें फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट रूप में भी जाना जाता है. वह काफी समय पहले आयरा को ट्रेन कर रहे थे. बताया जाता है कि आयरा के पिता और सुपरस्टार आमिर खान के भी ट्रेनर नुपुर शिखरे रहे हैं. आमिर खान और आयरा खान के अलावा नुपुर शिखरे ने लगभग एक दशक तक सुष्मिता सेन को ट्रेन किया है.
आयरा संग कब शुरू हुआ रिश्ता?
2020 के लॉकडाउन के दौरान आयरा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था. नुपुर उनकी ट्रेनिंग करवाया करते थे. ट्रेनिंग के दौरान ही नुपुर और आयरा के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने डेटिंग शुरू की थी. वैसे फिटनेस ट्रेनर होने के साथ-साथ नुपुर शिखरे एक डांसर भी हैं. उन्होंने कई बार अपनी डांसिंग वीडियोज को शेयर किया है.
आयरा खान ने साल 2021 ने नुपुर शिखरे संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया था. तब से अब तक वह कई बार उनके लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. कई बार आयरा ने नुपुर को अपना ड्रीम बॉय भी बताया है. आयरा ने अपना पहला टैटू नुपुर के हाथ पर ही बनाया था. यह एक एंकर था. उनपर विश्वास करने के लिए स्टारकिड ने मंगेतर को थैंक यू भी कहा था.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.