कौन से कानून के तहत इतनी ताकतवर हुई ED?
AajTak
पहले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल... दो महीने के अंदर ईडी दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर चुकी है... इस बीच सवाल ये है कि आखिर ईडी इतनी ताकतवर हुई कैसे? तो बता दें कि ईडी का गठन मई 1956 में हुआ था... शुरुआत में ईडी का काम विदेशों में चल रहे एक्सचेंज मार्केट में लेनदेन कर रहे लोगों की जांच करने तक सीमित था... लेकिन बाद में PMLA, FEMA, FEOA जैसे कानून आए जिससे ईडी की ताकत बढ़ती चली गई...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.