कौन थे ओसामु सुजुकी, जिनकी हिम्मत और विजन ने भारतीयों को 47,500 रुपये में दिलाई कार
Zee News
Who was Osamu Suzuki? सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 साल की आयु में निधन हो गया. वह लिम्फोमा नामक बीमारी से ग्रसित थे. उन्हें दुनियाभर में सुजुकी को पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है. ओसामु सुजुकी दो बार कंपनी के चेयरमैन पद बने और कई दशक तक कंपनी के साथ जुड़े रहे.
नई दिल्लीः Who was Osamu Suzuki? सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 साल की आयु में निधन हो गया. वह लिम्फोमा नामक बीमारी से ग्रसित थे. उन्हें दुनियाभर में सुजुकी को पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है. ओसामु सुजुकी दो बार कंपनी के चेयरमैन पद बने और कई दशक तक कंपनी के साथ जुड़े रहे.
More Related News