![कोविड में Kangana Ranaut को भी नहीं मिला काम, पैसे की तंगी के चलते टैक्स भरने में हुई देरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/09/843199-kr-thumb.jpg)
कोविड में Kangana Ranaut को भी नहीं मिला काम, पैसे की तंगी के चलते टैक्स भरने में हुई देरी
Zee News
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस होने के बावजूद वह समय पर टैक्स नहीं भर पा रही हैं, क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था.
नई दिल्ली: कोविड के चलते पूरे मनोरंजन जगत को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. एक तरफ जहां सिनेमाघरों में ताले पड़े रहे वहीं कलाकारों को भी इस दौरान काम नहीं मिला. बॉलीवुड की कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इससे अछूती नहीं रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बताया कि काम नहीं मिल पाने के चलते वह समय पर टैक्स नहीं दे सकी हैं. क्या थी टैक्स नहीं दे पाने की वजह? PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस होने के बावजूद वह समय पर टैक्स नहीं भर पा रही हैं, क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था. उन्होंने मंगलवार रात अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्हें सरकार को कुल टैक्स का आधा अभी देना बाकी है.More Related News