कोरोना से निपटने में भारत ने मांगी मदद, अमेरिका ने साध ली चुप्पी!
AajTak
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अनुरोध पर सवालों के जवाब नहीं दिए.
भारत कोरोना वायरस के मोर्चे पर बुरे दौर से गुजर रहा है. कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन की जरूरत पड़ रही है. लेकिन वैक्सीन बनाने के लिए कुछ कच्चे माल की जरूरत है जिसकी आपूर्ति अमेरिका से होनी है, लेकिन अमेरिका ने पहले से ही उस पर पाबंदी लगा रखी है. भारत ने इस संबंध में अमेरिका से गुजारिश की है कि वो ये बंदिश खत्म कर उसे कच्चा माल मुहैया कराये. लेकिन अमेरिका ने फिलहाल इस पर चुप्पी साध ली है. (फोटो-AP) असल में, पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने अमेरिका से कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया था, जब सोमवार को व्हाइट हाउस के प्रवक्ता से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. (फोटो-PTI)More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.