
कोरोना से निपटने के लिए एक्टर Arjun Gowda बन गए एंबुलेंस ड्राइवर, कर रहे लोगों का अंतिम संस्कार
Zee News
कन्नड़ एक्टर अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda) लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन्होंने एंबुलेंस सर्विस शुरू की है, जिससे लोगों की मदद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कन्नड़ एक्टर अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda) की चर्चा आज उनके किसी किरदार के लिए नहीं हो रही है, बल्कि उनकी चर्चा असल जीवन में उठाए गए कदम के लिए हो रही है. वे कोरोना के इस दौर में आगे आए हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना काल में लोगों के लिए अर्जुन एंबुलेंस ड्राइवर बन गए हैं. वे हर किसी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जिसे भी इसकी सख्त जरूरत है. कन्नड़ एक्टर अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda) 'युवरात्न' और 'रुस्तम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस पहल को उन्होंने 'प्रोजेक्ट स्माइल ट्रस्ट' नाम दिया है. अर्जुन ने खुलासा किया है कि वह एम्बुलेंस सेवा का उपयोग उन लोगों की मदद करने के लिए कर रहे हैं जिन्हें अस्पतालों तक पहुंचाने की जरूरत है. इसके साथ ही वे अंतिम संस्कार के लिए भी मदद कर रहे हैं.More Related News