
कोरोना से जूझ रही TV एक्ट्रेस Kajal Pisal की आपबीती, 'मैं सबसे बुरे दौर से गुजरी, मौत को देखा'
Zee News
टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल (Kajal Pisal) हाल ही में कोविड-19 से संक्रमित हुई हैं, उन्होंने इस दौरान के अपने दर्द को बयां किया है. जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो सकते हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना का कहर बरस रहा है. हमारे देश में भी यह कोरोना महामारी आउट ऑफ कंट्रोल वाली स्थिती में आ चुकी है. हर दिन मौत और बीमारी के आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं. ऐसे में कई सेलेब्रिटीज भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं. 'नागिन 5' (Naagin 5) फेम टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल (Kajal Pisal) भी कोरोना की चपेट में आईं. जिन्होंने इस बीमारी से जूझते हुए मौत का सामना किया. अब काजल पिसल (Kajal Pisal) ने आपबीती सुनाते हुए हैरान करने वाला किस्सा सुनाया है. इस बातचीत में काजल पिसल (Kajal Pisal) इस वक्त भी कोरोना संक्रमण में हैं. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक न्यूज एजेंसी को बताया है कि वह कितनी परेशानियों से जूझ रही हैं. काजल ने बताया कि कोविड 19 को लोग बहुत नॉर्मल ले रहे हैं, जबकि ये बहुत डराने वाला है, क्योंकि उन्होंने अपनी मौत को आंखों के सामने देखा है.More Related News