
कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए जून में होंगे स्पेशल एग्जाम, शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने की घोषणा
AajTak
Maharashtra Board Exam 2021: राज्य शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने जानकारी दी है कि राज्य के कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए जून में स्पेशल एग्जाम कराया जाएगा जो सप्लिमेंट्री या कम्पार्टमेंट एग्जाम से अलग होगा.
Maharashtra Board Exam 2021: महाराष्ट्र राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहले तो यह जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर चल रही बार्ड परीक्षाओं के स्थगित होने की खबर गलत है. इसके साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य के कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए जून में स्पेशल एग्जाम कराया जाएगा जो सप्लिमेंट्री या कम्पार्टमेंट एग्जाम से अलग होगा. Students absent due to Covid infection or containment restrictions will have a special exam in June, the school will provide their details to board. This exam will be treated as main exam, separate from supplementary exam to be held later. महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते कई जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा सकती हैं. इस पर एजुकेशन मिनिस्टर Varsha Gaikwad ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं तय शेड्यूल पर ही आयोजित होंगी तथा ऑफलाइन माध्यम में ही आयोजित की जाएंगी. उन्होंने टि्वटर के माध्यम से यह जानकारी भी दी कि जो छात्र कोरोना संक्रमण या कंटेनमेंट जोन में होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उनके लिए जून में स्पेशल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे. संबंधित स्कूल ऐसे छात्रों की जानकारी बोर्ड को देंगे. स्पेशल एग्जाम के लिए कोई अलग फीस नहीं ली जाएगी तथा यह एग्जाम सप्लिमेंट्री या कम्पार्टमेंट एग्जाम से अलग होंगे.
साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.