कोरोना में अजीबोगरीब रोमांस, वीडियो कॉल पर खांसने-छींकने के 4 लाख लेती है मॉडल
AajTak
कोरोना काल में ग्लोबल लॉकडाउन लगने के चलते ओनली फैंस जैसी वेबसाइट्स का बिजनेस बूम पर है क्योंकि इन साइट्स पर कई मॉडल्स अपनी तस्वीरों और वीडियो के सहारे काफी पैसा कमा रही हैं.
कोरोना काल में ग्लोबल लॉकडाउन लगने के चलते ओनली फैंस जैसी वेबसाइट्स का बिजनेस बूम पर है क्योंकि इन साइट्स पर कई मॉडल्स अपनी तस्वीरों और वीडियो के सहारे काफी पैसा कमा रही हैं. हालांकि, 42 साल की एक मॉडल का दावा है कि उन्हें क्लाइंट्स की कई अजीबोगरीब फरमाइशों का सामना भी करना पड़ता है. मॉडल और रियैलिटी टीवी स्टार हॉली मेग्वायर ने द सन वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें कई ऐसे ऑफर्स आते हैं जहां उनके क्लाइंट उनसे कैमरे पर खांसने और छींकने की रिक्वेस्ट करते हैं. कई बार 15-20 मिनट्स तक उन्हें ऐसा करने के लिए कहा जाता है. इसके अलावा कई क्लाइंट्स उन्हें मास्क में देखना भी पसंद करते हैं हॉली ने कहा कि ये सच है कि कोरोना काल में ये कल्चर बढ़ा है. कई बार किसी की डिमांड पर खांसना या छींकना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में मैं हमेशा अपने पास पेपर शेकर रखती हूं जिसकी मदद से छींकने में आसानी होती है. कोरोना काल में हमें कई अजीब चीजें देखनी पड़ रही है.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.