कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में संक्रमण के 3451 नए केस मिले
AajTak
Covid Cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए केस मिले हैं.
Covid Cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही अब एक्टिव केसों का आंकड़ा 20,635 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को संक्रमण के चलते 40 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
बता दें कि देश कोरोना से रिकवरी करने वाले मरीजों की दर 98.74 फीसदी है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.83 प्रतिशत है. वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में वैक्सीन के 193.53 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. राज्यों के पास अभी 18.47 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक बचा हुआ है.12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को टीके के 3.04 करोड़ डोज पहली खुराक के रूप में लगा दी गई है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'