
कोरोना ठीक होने के बाद पहली बार स्पॉट हुए Ranbir Kapoor, PHOTOS आईं सामने
Zee News
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में कोविड-19 से रिकवर हुए हैं, जिसके बाद वह होली की रात पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुए.
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 की इस दूसरी लहर में हर दिन हजारों लोगों के संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं. आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स पर भी कोरोना की मार पड़ रही है. बीते दिनों बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इसके शिकार हुए. वह अब कोविड से रिकवर हो गए हैं. जिसके बाद वह बीती रात पहली बार स्पॉट किए गए हैं. कुछ ही दिन पहले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के ताऊजी रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने उनके कोरोना मुक्त होने की जानकारी दी थी. बताया था कि वह अब रिकवर होकर काम पर वापस आ गए हैं. लेकिन कोविड के बाद पहली बार होली के मौके पर रणवीर पैपराजी के कैमरों में कैद हुए. साथ ही फैंस को अपना हेल्थ अपडेट भी दिया.More Related News