
कोरोना काल में Sonakshi Sinha को मिल गई नई Hobby, बताया कैसे गुजार रहीं वक्त
Zee News
एक पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कोरोना महामारी संकट के समय में एक दूसरे को मदद करने की अपील भी की थी. वीडियो में सोनाक्षी ने कहा, 'हमारे देश को कोरोना की दूसरी लहर ने बुरी तरह से प्रभावित किया है और मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सोनाक्षी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'हम उस पॉइंट पर पहुंच गए जहां घर में रहना एक शौक बन गया है.' उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा 'कोरोना भगाओ, वैक्सीन लगवाओ.' सोनाक्षी सिन्हा की इस तस्वीर पर फैंस ने जमकर कमेंट किए हैं. कोविड पर खूब लिख रहीं सोनाक्षी सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ समय पहले एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें बताया गया है कि कोविड से जूझ रहे लोगों को फ्री में खाना दिया जा रहा है. इसके लिए घर पर फ्री होम डिलीवरी का प्रबंध भी किया गया है. साथ ही इस पोस्ट पर एक नंबर दिया गया है जिसकी मदद से लोग आसानी से फोन करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.More Related News